संकल्प व अभियान
हमारा यह संकल्प है कि प्रत्येक गौरवशाली भारतीय के हृदय में राष्ट्रवाद की भावना को प्रज्ज्वलित कर, उनमें सनातनी मूल्यों का अभिसंचार करना ताकि मानव कल्याण हेतु शांति, सद्भाव व प्रकृति के संरक्षण के लक्ष्य को, आने वाली पीढ़ियों के लाभार्थ प्रोत्साहित किया जा सके।
हमारे अभियान के अंतर्गत ग़ुलामी के दीनो से पढ़ाए जा रहे विकृत इतिहास की सत्यता को अपनी अनभिज्ञ पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करना ताकि उनमें अपनी गौरवशाली संस्कृति व परम्परा का बोध पनपे और वे मानसिक रूप से साहसिक, बलशाली व आत्मविश्वासी बन उसे संरक्षित रख सकें।